73वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया, तिरंगे को दी सलामी

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): 73वां गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर निर्मल गंगा सर्व-उत्थान ट्रस्ट, बिहार की ओर से देश की सुफ़ि गायक दिवेश मिश्रा व निर्देशक मोनित राज के मार्गदर्शन में दुन्दी बाजार परिसर में झंडोत्तोलन एंव कोरोना, अमर जवान ज्योति , सुभाष चन्द्र बोस होलमार्क से संबंधित पोस्टर प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मालती देवी (कवि व चित्रकार मोनित राज की माँ) द्वारा झंडोत्तोलन की सलामी दी गई, विशेष अतिथि फिल्म अभिनेता संजय शर्मा, सौरव सुमन, मधु मंजरी (RLSP), मुख्य व्यक्ता मोनित राज(कवि व चित्रकार), पूर्व पार्षद शिव मेहता (RJD),डॉक्टर अमित पाठक, दयाराज सिंह (भोजपुरी एक्टर), रामानंद यादव (समाजसेवी) द्वारा संवाद एंव विचार प्रस्तुत किये गये।

Advertisements

इस मौके पर मोनित राज द्वारा स्वलिखित कोरोना प्रोटोकॉल , जनसमस्या मुद्दे, अमर जवान ज्योति, सुभाष चन्द्र बोस होलमार्क पर कविता प्रस्तुत की एवं पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई। समाज सेवी मोनित राज, नारायण सिन्हा, लाल बाबू , रंधीर यादव, रघु यादव, उदय शर्मा, रोहित कुमार मेहता, चाँदनी,आदि की सक्रिय भागीदारी रही।

Related posts

तीन दिवसीय बिहार फोटो वीडियो एक्सपो के पहले दिन ‘जीरो बजट फ़िल्म मेकिंग’ पर ख़ास चर्चा

भारतीय लोकहित पार्टी ने मुख्यमंत्री से की मांग

जमीन कब्जा को लेकर सेवानिवृत दरोगा ने आंख में झाेंक दिया मिर्चा पाउडर, जाने लगी आंख की रोशनी