नरपतगंज के मिरदौल में यूरिया खाद के किल्लत से किसान परेशान

अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मिरदौल में बुधवार सुबह 4 बजे से ही किसान यूरिया खाद के लिए चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन फिर भी किसानों को यूरिया नसीब नहीं, ऐसे में गरीब किसान क्या करें?लाईन में लगे किसानों का कहना है कि हमलोग लगातार दो दिनों से यूरिया के लिए लाईन में खड़े होते हैं लेकिन यूरिया नहीं मिल पाता है,वहीं किसानों का कहना है खाद दुकानदार बबलू मिश्रा के द्वारा ब्लैक में तथा नेता सबको बगल से दे दिया जाता है, लेकिन लाईन में लगे गरीब व बेबस किसान के लिए कोई नहीं है हुजूर…? सब के सब धोकेबाज है चुनाव के समय में लंबी लंबी डिंग हाँकने वाले सांसद, विधायक आज सबके सब विलुप्त प्राणी हो चुके हैं, किसानों की समस्या पे आखिर चुप क्यों..? अभी के समय में किसानों की समस्या को उजागर व उससे निजात दिलाने का समय है लेकिन सब चुप है ऐसा क्यों..? आखिर कब तक किसान अपने पीड़ा को दबाये रखेंगे। मौके पर किसान विकास कुमार गुप्ता, अमित यादव, नंदेव ठाकुर, रंजन यादव, महेन्द्र मंडल आदि मौजूद थे।

Advertisements

Related posts

तीन दिवसीय बिहार फोटो वीडियो एक्सपो के पहले दिन ‘जीरो बजट फ़िल्म मेकिंग’ पर ख़ास चर्चा

भारतीय लोकहित पार्टी ने मुख्यमंत्री से की मांग

जमीन कब्जा को लेकर सेवानिवृत दरोगा ने आंख में झाेंक दिया मिर्चा पाउडर, जाने लगी आंख की रोशनी