पटना, अजित बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा मीठापुर स्थित कृषि भवन में एक विशेष समारोह आयोजित कर बागवानी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया। कृषि विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के कोठिया पंचायत के प्रगतिशील किसान संजय कुमार को सम्मानित किया।
संजय कुमार ने पारंपरिक खेती से हटकर केला, नींबू, पपीता, अमरूद और सब्जियों की खेती को अपनाया, जिससे उनकी आमदनी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। उन्होंने ड्रिप सिंचाई प्रणाली और आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर जल संरक्षण के साथ उत्पादकता बढ़ाई।
सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने और खेती को लाभकारी बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने किसानों से क्लस्टर आधारित बागवानी, स्ट्रॉबेरी विकास योजना और टिशू कल्चर केले एवं लीची की खेती जैसी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
राज्य सरकार कृषि क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देकर किसानों को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।