आधुनिक खेती करने वाले किसानों को मिला सम्मानित

पटना, अजित बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा मीठापुर स्थित कृषि भवन में एक विशेष समारोह आयोजित कर बागवानी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया। कृषि विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के कोठिया पंचायत के प्रगतिशील किसान संजय कुमार को सम्मानित किया।

संजय कुमार ने पारंपरिक खेती से हटकर केला, नींबू, पपीता, अमरूद और सब्जियों की खेती को अपनाया, जिससे उनकी आमदनी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। उन्होंने ड्रिप सिंचाई प्रणाली और आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर जल संरक्षण के साथ उत्पादकता बढ़ाई।

Advertisements

सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने और खेती को लाभकारी बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने किसानों से क्लस्टर आधारित बागवानी, स्ट्रॉबेरी विकास योजना और टिशू कल्चर केले एवं लीची की खेती जैसी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

राज्य सरकार कृषि क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देकर किसानों को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related posts

पटना : जरूरतमंद जोड़ों के लिए खुशखबरी, समिति उठाएगी शादी का पूरा खर्च

अब तक 6584 युवाओं को मिला उद्यमी योजना से लाभ

पुलिस पर हमला करने वाले किसी अपराधी या उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा : एडीजी