कटिहार(सरफराज आलम): फलका थाना क्षेत्र के भरसिया गांव के एक व्यक्ति के घर में चल रहा नकली खाद बनाने का फैक्ट्री का खुलासा हुआ है।यह खुलासा ग्रामीणों की शिकायत पर कृषि विभाग के अधिकारियों व पुलिस द्वारा सबंधित फैक्ट्री में सोमवार की देर रात्रि करीब 2:30 बजे छापेमारी करने के बाद हो पाया है।छापेमारी दल ने सोना एनपीके का सील बंद 14 बोरा सील खुला 16 बोरा,इफको एनपीके का सील बंद 115 बोरा सील खुला 3 बोरा ,इफको एनपीके खाद का 186 खाली बोरा एवं सिलाई करने वाला एक मशीन बरामद किया है।पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।मामले में प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामपुकार पासवान ने तीन लोगों के विरुद्ध थाना में आवेदन देकर कांड दर्ज करवाया है।प्रभारी कृषि पदाधिकारी रामपुकार पासवान ने दर्ज कांड में जिक्र किया है कि दिनांक 11 जनवरी को रात्रि करीब एक बजे भरसिया के ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि चुन्नू महलदार भरसिया निवासी के घर नकली खाद का मिलावट कर उच्य दाम वाले खाद के बोरा में सील कर किसानों को बेचने के लिए तैयार किया जा रहा है।
सूचना के सत्यापन हेतु पुलिस बल के सहयोग से रात्रि करीब 2:30 बजे भरसिया चुन्नू महलदार के घर पहुंचे तो देखा कि तीन व्यक्ति खाद का मिलावट व रिपेकिंग कर रहा था।उक्त व्यक्ति पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा।जिसे दलबल के सहयोग से पकड़ा गया और नाम-पता पूछा गया।जो क्रमशः चुन्नू महलदार ,जितन महलदार दोनों भरसिया एवं उमेश महलदार मोहजान थाना- फलका निवासी बताया तथा उक्त तीनों व्यक्ति ने कहा कि कम दाम का सौदा का एनपीके खाद का सील बंद बोरा खरीद कर लाने एवं इफको के एनपीके के बोरा में नया पैकिंग कर उच्य दाम में बेचने की बात स्वीकार किया है। गौरतलब हो कि भरसिया के बलुटोला में फरवरी 2015 में भी नमक से नकली खाद बनाने का फैक्ट्री का उद्भेदन हो चुका है,जिसमें मौके पर ही दो लोगों की गिरफ्तारी के साथ साथ नकली खाद लदे एक मिनी ट्रक एवं खाद बनाने की सामग्री व बोरा जब्त किया गया था।बहरहाल नकली खाद फैक्ट्री के उद्भेदन होने से जहां क्षेत्र के किसानों में हर्ष व्याप्त है।वहीं यह भी मलाला है कि पता नहीं कहीं अपने खेतों में नकली खाद फैक्ट्री से निकले खादों का इस्तेमाल तो नहीं किया।मामले में फलका थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी के आवेदन पर कांड दर्ज कर तीनों गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।