ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता ने शहरी क्षेत्र के शुल्क लेने के खिलाफ दिया आवेदन

अररिया, रंजीत ठाकुर बथनाहा पंचायत के ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से शहरी क्षेत्र के अनुसार शुल्क लेने के खिलाफ बथनाहा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मोहम्मद मुख्तार ने कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग,अंचल फारबिसगंज को ज्ञानप सौंपा है। मांग की गई है कि ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी क्षेत्र के विद्युत मीटर लगाकर उपभोक्ताओं से अधिक शुल्क भुगतान लिया जा रहा है।

Advertisements

जो ग्रामीणों के साथ घोर अन्याय है। उन्होंने विभाग से मांग किया है कि जल्द से जल्द ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र के मीटर को वापस लिया जाए एवं ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं से ग्रामीण क्षेत्र के शुल्क लिया जाए। इस मौके पर गोखलापुर पंचायत के सरपंच तोहिद आलम, समाजसेवी जसीम आलम, उप मुखिया प्रतिनिधि रौनक कामत, समाजसेवी कैलाश मंडल, वार्ड पंच राकेश मंडल, वार्ड पांच धर्मदास आदि मौजूद थे।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन