नेपाल मारवाडी गणगौर पूजा समिति विराटनगर के द्वारा आठ महिला को किया गया सम्मान

अररिया, रंजीत ठाकुर :  नेपाल मारवाडी गणगौर पूजा समिति विराटनगर के द्वारा आठ महिला को सम्मान किया है जिसमे दो महिला गैर मारवाड़ी समाज से व 6 महिला मारवाडी समुदाय की है । नेपाल मारवाड़ी गणगौर पूजा समिति के द्वारा शनिवार को विराटनगर आयोजन किए गए 38 वा गणगौर पूजा महोत्सव मे मारवाडी समुदाय से श्वेता अटल, बन्दना अटल, दिक्षा धाडेवा, सीए मिनाक्षी तापडिया, डा. बन्दना जैन व निशा अटल को सम्मान किया है तो । गैर मारवाडी समुदाय से योग प्रशिक्षक ज्ञानु न्यौपाने बोगटी व सुधा पौडेल को सम्मान किया गया है।

वहीं इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में कोशी प्रदेश के प्रदेश प्रमुख (राज्यपाल) परशुराम खापुङ, नेपाल मारवाड़ी गणगौर पूजा समिति के का अध्यक्ष ललिता जाजु, समिति के निवर्तमान अध्यक्ष उद्योगी नन्दकिशोर राठी व समिति के संस्थापक अध्यक्ष मुलचन्द तापडिया के द्वारा आठों महिला को सम्मान-पत्र दे कर सम्मान किया था ।

Advertisements

नेपाल मारवाड़ी गणगौर पूजा समिति विराटनगर के अध्यक्ष महिला उद्यमी ललिता जाजु ने कहा कि समाज के हरेक क्षेत्र मे उत्कृष्ट काम कर रही इन आठ महिला को सम्मान करने की बात कही है । वह इस कार्यक्रम में श्रीहरि सत्संग समिति नेपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भिखमचन्द सरल कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे सहभागी थे ।

Related posts

पोषण पखवाड़ा 2025 : जन भागीदारी से महिला व बच्चों के पोषण स्तर में सुधार की होगी विशेष पहल

मौसम में हो रहे बदलाव के कारण बच्चों को निमोनिया का खतरा अधिक

श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया मकरध्वज महाराज जी का जन्मोत्सव