आपसी रंजिश को लेकर दवाई व्यवसायी को मार पीट कर घायल किया!

अररिया(रंजीत ठाकुर): बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिपोल निवासी मोहम्मद इब्राहीम ने बुधवार को थाना में आवेदन देकर बताया कि बथनाहा हाट चौक स्थित दवाई दुकान बंद करके रात करीब 9 बजे अपने घर के लिए जा रहा था, इसी क्रम में पूर्व से घात लगाए बैठे मो० इकराम,मो० जब्बार,पिता-मो० सफी अहमद तथा मो०नशिम,मो०सज्जाद सभी दीपोल वार्ड नं०-16 निवासी ने हथियार के बल पर दवा व्यवसाई के पास में रखे 17000 रुपया,एवं गले की चेन छीन लिया,एवं मो०इब्राहिम ने बताया कि सर पर लोहे की रड से वार कर जख्मी कर दिया,उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाकर रेफरल अस्पताल में अपना इलाज करवाया, तत पश्चात बथनाहा थाना में आवेदन न्याय की गुहार लगाई तथा घटना में संलिप्त व्यक्तियों पर उचित कानूनी कार्यवाही करने की बात बताया है।

Advertisements
ad3

इस बाबत बथनाहा संवाददाता के द्वारा मोबाइल फोन से पूछे जाने पर ओपी अध्यक्ष नंदकिशोर नंदन ने बताया कि आवेदन बुधवार को दिया गया था हम अभी बाहर हैं जांच हुई है इस मामले में दूसरे पक्ष के द्वारा भी आवेदन दिया गया है।दोनों आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने यह भी बताया कि घरेलू विवाद के कारण घटना हुई है।

Related posts

तरूणोदय ग्लोबल स्कूल में बच्चों का होली मिलन समारोह

एसएसबी ने बस से 4200 नशीली टैबलेट के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट