दानापुर, (न्यूज़ क्राइम 24) पाटलिपुत्र के महागठबंधन समर्थित राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी डॉक्टर मिसा भारती बुधवार को दानापुर के विभिन्न इलाकों में अपना चुनाव प्रचार अभियान चलाया. इस दौरान उनके सारथी बनकर फतुहा विधायक पूर्व मंत्री डॉ रामानंद यादव ने अपने पुराने इलाके में घूम-घूम कर लोगों से परिचय कराया और 1 जून को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की.चिलचिलाती धुप मे मतदाताओं से मिलने के दौरान कई जगह मंदिरों में पूजा अर्चना भी की गई. सैकड़ो की संख्या में आनेको जगह पर बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं ने प्रत्याशी डॉक्टर मिसा भारती का भव्य स्वागत किया.
पाटलिपुत्र लोक सभा के राजद प्रत्याशी डॉ मीसा भारती के साथ पूर्व मंत्री सह विधायक फतुहा डॉ रामानंद यादव पाटलिपुत्र लोकसभा अंतर्गत दानापुर विधान सभा के शाहपुर,दाउदपुर, आनंद बाजार, तुरहा टोला, रघुरामपुर, चांदमारी, लोदीपुर, सिकंदरपुर, नूरपुर चांदमारी, स्टेट बोरिंग, विजापत, मुबारकपुर, मठियापुर , नरगदा , उसरी, जमसौत मे मतदाताओं से मिले और समर्थन की अपील की. इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी डॉक्टर मिसा भारतीजनता का भव्य स्वागत किया गया और काफी जनसमर्थन मिला.