डीएम एसपी ने विजयादशमी के दिन होने वाले रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया

अररिया, रंजीत ठाकुर जिला पदाधिकारी अररिया, अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अररिया,अमित रंजन द्वारा संयुक्त रूप से दुर्गा पूजा के अवसर पर नरपतगंज प्रखंड में विजयादशमी के दिन होने वाले रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा उक्त स्थल पर भीड़ को नियंत्रित करने तथा प्रवेश एवं निकासी द्वार की समुचित व्यवस्था करने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की रावण दहन स्थल पर आवश्यकनुसार चिकित्सक दल सहित एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण के क्रम में आयोजकों को भी निर्देश दिया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज से समन्वय स्थापित कर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

Advertisements
ad5

क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पूजा समितियों के सदस्यों को यथाशीघ्र पूजा पंडाल में सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया। फारबिसगंज स्थित प्रतिमा विसर्जन स्थल सीताधार एवं सुल्तान पोखर पर आवश्यक संख्या में बोट एवं गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज को दिया गया।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज, संबंधित वरीय उपसमाहर्ता अररिया, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला परिवहन पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण अनुपस्थित थे।

Advertisements
ad3

Related posts

पिछड़े वंचित समाज के साथ युवाओं का कांग्रेस के प्रति बढ़ रहा है आकर्षण : राजेश राम

युवक का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

ठंडी हवाओं के साथ हुई बारिश से मौसम हुआ सुहाना