बाढ़ क्षेत्रों में जिलाधिकारी ने किया दौरा

Advertisements

&NewLine;<p><strong>बलिया&lpar;संजय कुमार तिवारी&rpar;&colon;<&sol;strong> जिलाधिकारी अदिति सिंह ने शुक्रवार को बाढ़ क्षेत्रों का भ्रमण कर तैयारियों का ज़ायजा लिया। बाढ़ खण्ड के इंजीनियरों को निर्देश दिए कि गंगा नदी का पानी बढ़ने की अभी भी सम्भावना है&comma; लिहाजा हमेशा सतर्कता बरती जाए। राहत कार्य से जुड़े प्रशासनिक व अन्य अधिकारियों को भी गांवों में वितरण की जाने वाली राशन सामग्री&comma; नाव की व्यवस्था&comma; मिट्टी तेल&comma; तिरपाल एवं अन्य अपनी व्यवस्था पहले से ही तैयार कर लेने के निर्देश दिए&period;<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>उन्होंने सबसे पहले दूबेछपरा में गंगा नदी के जलस्तर को देखा। वहां बाढ़ व कटान से जुड़ी विस्तृत जानकारी ली। इंजीनियरों को निर्देश दिया कि पानी में बढ़ाव को देखते हुए पूरी तैयारी रखें। आसपास के बाढ़ से प्रभावित गांवों की सूची तैयार कर तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बाढ़ खंड के अधिकारी सीडीओ&comma; अपर जिलाधिकारी&comma; सीएमओ आदि से भी समन्वय बनाये रखें और हर सूचना से अवगत कराते रहें। यह भी निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित गांवों में वितरण की जाने वाली राशन सामग्री&comma; नाव की व्यवस्था&comma; मिट्टी तेल&comma; त्रिपाल एवं अन्य व्यवस्था पहले से तैयारी कर लिया जाय। आवश्यकतानुसार गांवों में राहत सामग्री ज्यादा से ज्यादा उपलब्ध करा लिया जाय। वितरण में किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए&period;<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों को अपने अधीनस्थों के माध्यम से यह सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित गांवों में भी जलस्तर की सूचना देते रहें। प्रत्येक गांवों में रात्रि में पुलिस फोर्स भी भ्रमण करती रहे। तहसीलदार बैरिया को निर्देश दिए कि बाढ़ से प्रभावित गांवों में कानूनगो व लेखपालों के माध्यम से पहले से सर्वे करा लें। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी रामआसरे&comma; एसडीएम अभय सिंह&comma; तहसीलदार शिवसागर दूबे&comma; डीएसओ कृष्ण गोपाल पाण्डेय व बाढ़ खण्ड अधिकारी मौजूद थे।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

किसानों की फसल नुकसान का नही मिला मूवावजा तो सदन में उठाऊंगा मामला – रमाशंकर विद्यार्थी

विद्यालयों की अवसंरचना सुधार हेतु “बंधु महल” ने शिक्षिका रीना त्रिपाठी को किया सम्मानित

मिशन शक्ति के तहत किया बच्चों को जागरूक : रीना त्रिपाठी