फुलवारीशरीफ, अजित। जिलाधिकारी प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है। पटना के जिलाधिकारी और ट्रैफिक पुलिस एसपी के आदेश के मुताबिक पटना एम्स से लेकर जीरो मॉइल तक दिन से लेकर रात तक 24 घंटे इमरजेंसी वाहनों को छोड़कर किसी भी तरह के भारी वाहन ट्रक को बसों का परिचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है उसके बावजूद देर रात बुधवार को गुरुवार को मंगलवार को बेरोकटोक भारी वाहनों का प्रचलन इस मार्ग पर जारी रहा। गुरुवार कि रात करीब 10:30 बजे से हजारों ट्रकों का काफिला एम्स रोड फुलवारी खगौल रोड पटना अनिसाबाद रोड न्यू बायपास मोड जगनपुरा जीरोमाईल तक आवाजाही करता रहा, लेकिन कोई रोकने टोकने वाला पुलिस प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस कहीं नजर नहीं आया।
फुलवारी शरीफ थाना के सामने शहीद भगत सिंह चौक पर ट्रैफिक पुलिस पोस्ट बना हुआ है उसके बाद चंद कदम आगेटमटम पड़ाव पर ट्रैफिक पुलिस पोस्ट है। हारून नगर अनिसाबाद गोलंबरपुर पर ट्रैफिक पुलिस पोस्ट है लेकिन कहीं पुलिस टीम नजर नहीं आई। लोगों का कहना है कि आखिर जिला प्रशासन व जिला अधिकारी के आदेश की धज्जियां उड़ाने वाले कौन लोग हैं जो इस नो एंट्री वाले जॉन में धड़ल्ले से भारी वाहन ट्रकों का आवा जाही करवा रहे हैं।
इस संबंध में स्थानीय विधायक गोपालगंज रविदास ने बताया कि पटना के जिला प्रशासन ने आदेश दिया है कि पटना एम्स से लेकर जीरोमाईल तक दिन से लेकर रात तक 24 घंटे भारी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। उसके बावजूद उनके संज्ञान में आया है कि कभी दिन में कई घंटे तो कभी रात भर इस मार्ग पर नो एंट्री तोड़कर कुछ पुलिस पदाधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है जो ट्रकों का परिचालन करवा रहे हैं। विधायक ने कहा कि इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे।