तीज व्रतधारी सैकड़ों महिलाओं के बीच साड़ी व सुहाग की सामग्री वितरण

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): हरितालिका तीज को लेकर शहर से लेकर गांव के बाजारों की रौनक बढ़ गई है।सुहागिन महिलाएं तीज को लेकर अपनी-अपनी तैयारियां में जुट गई हैं। वहीं गरीब-असहाय महिलाएं भी आस्था का प्रतिक तीज बेहतर रूप से कर सके जिसको लेकर समाजसेवक शशि शेखर रस्तोगी और भावी मेयर प्रत्याशी रीता रस्तोगी द्वारा तीज व्रतधारी सैकड़ों महिलाओं के बीच साड़ी व सुहाग की सामग्री वितरण किया। ताकि सभी महिलाएं  सुविधा पूर्वक अपना व्रत संपन्न कर सके।

इस मौके पर रीता रस्तोगी व शशि शेखर रस्तोगी ने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सुहागिन स्त्रियों के लिए यह व्रत काफी मायने रखता है। इसका कारण यह है कि इसी दिन देवी पार्वती ने भगवान शिव को प्राप्त करने का वरदान पाया था।

Advertisements

भगवान शिव और देवी पार्वती ने इस तिथि को सुहागिन स्त्रियों के लिए सौभाग्य का दिन होने का वरदान दिया था। ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो सुहागिन स्त्रियां सोलह श्रृंगार करके भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करती हैं। उनका सुहाग लंबे समय तक बना रहता है।

Related posts

सांसद रविशंकर प्रसाद ने गंगा के बढ़ते जल स्तर का लिया जायजा, जिला प्रशासन को दिया जरूरी निर्देश

मानिकपुर में केंद सरकार के योजना से 155 वृद्धजन को मुफ्त वितरण किया गया व्हीलचेयर

जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुआ अन्न प्रशासन कार्यक्रम आयोजित