अंडरपास में भरा गंदा पानी और कचड़ा, एक लेन बंद होने से जाम की स्थिति

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>फुलवारीशरीफ&comma; अजीत।<&sol;strong> पटना बाइपास स्थित रामकृष्ण नगर के राम लखन पथ के सामने बने अंडरपास की एक लेन पूरी तरह गंदे पानी और कचरे से भर गई है&period; नल का गंदा पानी लगातार जमा होने के कारण इस लेन से लोगों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है&period; अंडरपास की दूसरी लेन पर पूरा दबाव होने से आने-जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग रही है और जाम आम बात बन गई है&period;<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>स्थानीय लोगों का कहना है कि अंडरपास रामकृष्ण नगर सोरंग पुर देवी मंदिर के पास बना है&comma; जिसकी एक ओर सड़क कंकड़बाग के राम लखन पथ में निकलती है और दूसरी ओर राम कृष्णा नगर बाजार की तरफ जाती है&period; यह इलाका घनी आबादी वाला है और रोजाना हजारों लोगों का आवागमन होता है&period; इसके बावजूद अंडरपास की एक लेन महीनों से कचरा और गंदे पानी से भरी पड़ी है&period;<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>लोगों ने आरोप लगाया कि नगर निगम&comma; स्थानीय वार्ड पार्षद और जनप्रतिनिधि इस समस्या को जानने के बावजूद आंखें मूंदे हुए हैं&period; अंडरपास के बाहर कचरे का ढेर और भीतर घुटन भरी बदबू ने राहगीरों का चलना मुश्किल कर दिया है&period; कई दोपहिया वाहन चालक गिरकर घायल भी हो चुके हैं&period;<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>स्थानीय निवासियों ने कहा कि अंडरपास में सिर्फ दो संकरी लेन हैं&period; इनमें से एक के बंद होने से दूसरी लेन पर भारी भीड़ जमा हो रही है&period; इससे दोनों ओर जाम लग जाता है और सुबह-शाम बड़ी समस्या पैदा होती है&period;<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>लोगों ने नगर निगम से तुरंत सफाई अभियान चलाकर अंडरपास में जमा कचरा और गंदा पानी हटाने&comma; दोनों लेन को चालू कराने और जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है&period; उनका कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए