मां शीतला माता मंदिर मे दूर-दूर से पहुंच रहे श्रद्धालु

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><mark style&equals;"color&colon;&num;cf2e2e" class&equals;"has-inline-color has-vivid-red-color">पटनासिटी&lpar;रॉबीन राज&comma; न्यूज़ क्राइम 24&rpar;&colon;<&sol;mark><&sol;strong> अगमकुआँ स्थित शक्तिपीठ मनोकामना पूर्ण करने वाली मां शीतला का भव्य रुप से श्रृंगार कर पूजा अर्चना किया जा रहा हैं। मां की दर्शन को ले श्रद्धालुओं की काफ़ी भीड़ देखि जा रही है। दूर-दूर से भक्तगण मां की पूजा-अर्चना को मंदिर मे पहुंच रहे है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>बतादें की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंदिर को फूलों से सजाया गया है। मास में हर वर्ष शीतला माता की भव्य रूप से श्रृंगार और आरती की जाती है&period; जिसको देख एक अलौकिक ही नजारा देखने को मिलता है। पटना ही नहीं बल्कि अलग-अलग जगहों से श्रद्धांलु आते है और मां के दरबार मे अपनी हाजरी लगाते है&period; मां से अपने और अपने परिवारे वालों की सुख शांति की कामना करते है। जो भक्त सच्चे मन से जो कुछ भी मां से मांगते है उनकी मनोकामनाएं जरूर पूर्ण होती है।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

पटना में अवैध पार्किंग पर चला विशेष अभियान, 10,000 का जुर्माना वसूला

छात्रों में जागरूकता बढ़ाने हेतु पुलिस का विशेष कार्यक्रम

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक