खत्री सभा बिहार द्वारा देवकीनंदन खत्री जी की जयंती मनायी गयी

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): खत्री सभा बिहार के द्वारा खत्री सभा बिहार के अध्यक्ष अनन्त अरोड़ा की अध्यक्षता में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की गई बाबू देवकीनंदन खत्री जी हिंदी साहित्य के चंद्रकांता, काजर की कोठरी नरेंद्र मोहिनी, गोदना, भूतनाथ जैसी अनेक रचनाएं के रचयिता और अनेकों साहित्य के लेखनी के हिंदुस्तान के प्रख्यात खत्री बिभूति बाबू देवकीनंदन खत्री जी के जयंती पर अरोड़ा हाउस में कोरोना प्रोटोकॉल के साथ महान बिभूति को श्रद्धा सुमन अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गईं और कोटि कोटि नमन किया गया.

Advertisements

आज इस कार्यक्रम में खत्री भाइयों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।हिन्दी साहित्य के प्रखर वक्ता माननीय प्रभात धवन जी ने बाबू देवकी नंदन खत्री जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। उसके बाद साहित्य सम्मेलन में विभूति देवकीनंदन जी की बड़ी तस्वीर लगे इस पर प्रभात धवन जी ने अपनी बात रखी। जिसपर अध्यक्ष अरोड़ा ने साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष अनिल सुलभ जी से बात की उन्होंने सहमति प्रदान की और कहा कि खत्री सभा तस्वीर दे वहाँ हिंदी साहित्य सम्मेलन में तस्वीर लगेगी इसकी सहमति अध्यक्ष अनिल सुलभ जी ने प्रदान की।आज इस कार्यक्रम में अध्यक्ष अनन्त अरोड़ा, महासचिव दिलीप मेहरा वरीय उपाध्यक्ष अभिजीत कुमार संरक्षक बी एन कपूर, राकेश कक्कर कोषाध्यक्ष प्रेम खन्ना, ओम टंडन राम टंडन, पप्पू खत्री, मानस कपूर, प्रभात धवन, स्वेताब धीर, परमिल मेहरोत्रा, दिनेश अरोड़ा, रुचि अरोड़ा, अरुण खत्री, मनोज कपूर, कृष्ण कपूर, राकेश मेहरोत्रा, विशाल मेहरोत्रा, अश्वनी खत्री सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

Related posts

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने अन्य नेताओं के साथ पूर्णिया में सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’

राजनीति सत्ता भोग के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा के लिए हैं : रंजीत प्रभाकर यादव   

संत गाडगे जी महाराज का विचार हम सभी के लिए अनुकरणीय है : तेजस्वी प्रसाद यादव