जिला प्रशासन के शक्त आदेश के बाबजूद बालू खनन व तस्करी धड़ल्ले से जारी

धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): तोपचांची जिला प्रशासन के शक्त आदेश के बावजूद तोपचांची औऱ हरिहरपुर थाना क्षेत्र इलाके निर्वाध रूप से बालू की  खनन और उसकी तस्करी धड़ल्ले से किये जा रहे है। हरिहरपुर थाना क्षेत्र के खेराबेड़ा ,ओर कोचा गोडा स्थित जमुनिया नदी में अवैध बालू खनन कर इलाके में आपूर्ति की जा रही है। तस्कर का मेंठ द्वारा टैक्स के नाम पर प्रत्येक टैक्टर मनमानी रकम की वसूली की जाती है। वही गिरिडीह सीमा क्षेत्र अवस्थित बडाकर नदी से अवैध खनन कर बालू तोपचाची औऱ गोमो क्षेत्र में ऊँचे कीमत पर बेचे जा रहे हैं। पहाड़पुर गांव में ठीकेदार द्वारा ट्रैक्टर से बड़े पैमाने पर अवैध बालू डम्प किये गए हैं। जानकर बताते हैं कि इंट्री के नाम पर दोनों थाना में बंधी बंधाई रक़म वसूली किये जाते हैं।रक्षक की भक्षक  कार्य प्रणाली के कारण अवैध कारोबारियों का मनोबल क्षेत्र में बढ़ा हुआ है।

Advertisements

Related posts

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ