अर्ध्यजला हुआ अवस्था में दीपनगर पुलिस ने बरामद किया

नालंदा(राकेश): नालंदा दो दिनों से लापता युवक का शव पावर ग्रिड के पास से अर्ध्यजला हुआ अवस्था में दीपनगर पुलिस ने बरामद किया है। घटना के संबंध में बियाबानी पंचायत के पूर्व मुखिया बबलू यादव ने बताया कि मुकेश कुमार का 4 महीनों से दिमागी हालत ठीक नहीं था और वह 2 दिन से अपने घर से लापता भी था। हालांकि परिजनों के द्वारा लगातार मुकेश कुमार की खोजबीन की जा रही थी लेकिन शुक्रवार को मुकेश कुमार का शव अर्धजला अवस्था में पावर ग्रिड के पास से बरामद किया गया।

Advertisements
ad3

प्रथम दृष्टया में युवक की मौत लू लगने से प्रतीत हो रहा है। दीपनगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार जयसवाल ने बताया कि मुकेश कुमार पिछले दिनों सिपाही की परीक्षा में कुछ अंकों से रिजेक्ट हो गए थे। जिसके कारण वह तनाव में चल रहे थे और इसी तनाव से तंग आकर 17 तारीख को वह अपने घर से बाहर निकल गए थे। वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से भी मना कर दिया है।

Related posts

बिहार में लूटो जितना लूट सको की नीति पर डबल इंजन सरकार चल रही है : राजद

पूर्ववर्ती छात्रों का महामिलन : भारत से विदेश तक गूँजेगा ‘आईआईएचईआर’ का नाम

फुलवारी में जदयू नेता पूर्व विधायक अरुण मांझी ने टटोला आमजनता का नब्ज