10 वर्षीय छात्रा जानवी कुमारी की मौत!

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><mark style&equals;"color&colon;&num;cf2e2e" class&equals;"has-inline-color has-vivid-red-color">पटनासिटी&lpar;न्यूज क्राइम 24&rpar;&colon;<&sol;mark><&sol;strong> राजधानी के सड़को पर रफ्तार का कहर जारी है। मामला है पटना सिटी खाजेकला थाना क्षेत्र के मितन घाट इलाके का। जहां तेज रफ्तार से आ रही समान लोड हवा हवाई &lpar;ई रिक्सा&rpar; ने 10 वर्षीय छात्रा जानवी कुमारी को ठोकर मारते हुए उसके ऊपर पलट गई। जिससे ई रिक्सा से दवकर घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद ई रिक्स चालक फरार हो गया। वही घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मंच गया और सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ई रिक्सा को जप्त कर लिया है और ई रिक्सा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की करवाई में जुट गई है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>इस घटना को लेकर इलाके के लोग नामामि गंगे योजना में चल रही खुदाई और किए जा रहे गड्ढे से नामामी गंगे योजना से जुड़े अधिकारियों से नाराज है। इस घटना का कारण नामामी गंगे योजना में की गई खुदाई से बच्ची की मौत का कारण बता रहे है और नमामि गंगे परियोजना में की जा रही गड्ढे को जल्द भरने की मांग कर रहे है। परिजनों ने बताया है की छात्रा जानवी बाजार से &lpar;लस्सी&rpar; का पैकेट लेने निकली थी इसी दौरान यह घटना घट गई।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

मेमोरियल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ समापन

उन्नत आर्थोपेडिक उत्कृष्टता की ओर : AIIMS पटना में आयोजित हुआ हिप आर्थ्रोप्लास्टी CME 2025

पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में होगा कार्यकर्ता सम्मान समारोह : प्रदीप काश