फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): शहर के पूर्णेन्दु नगर इलाके में एक प्रोफेसर की पत्नी के साथ चेन स्नैचिंग का मामला सामने आया है। अपने साथ हुए चेन झपटमारी से डरी सहमी महिला की हालत बिगड़ गयी । महिला और आसपास के लोगो के शोर मचाने पर लोग जमा हुए लेकिन तबतक चेन स्नैचर फरार हो चुके थे। फुलवारी शरीफ थाना अंतर्गत पूर्णेन्दु नगर कॉलोनी में बदमाशो ने एक सेवानिवृत्त प्रोफ़ेसर की पत्नी रिटायर टीचर से सोने की चेन और लॉकेट छीन लिया । घटना को अंजाम देने के बाद एक मोटरसाइकिल शातिर बदमाश तेजी से करोड़ी चक की तरफ फरार हो गए । हादसे के बाद पीड़ित महिला इस कदर डरी सहमी हुई है कि उन्होंने थाना में जाकर प्राथमिकी दर्ज कराना भी उचित नहीं समझा । प्राथमिकी दर्ज कराने से इसलिए भी महिला ने मना कर दिया है कि उन्हें इस बात का डर है कि अगर वह अपराधी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हैं तो कहीं अपराधी उनके घर पर चढ़कर कोई अप्रिय घटना को अंजाम न दे दे ।
जानकारी के अनुसार पूर्णेन्दु नगर कॉलोनी में रह रहे सेवानिवृत्त प्रोफेसर नवीन कुमार की सेवानिवृत शिक्षिका पत्नी वीणा सिन्हा ( 67 वर्ष ) सोमवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकली हुई थी । इसी बीच कॉलोनी में मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक उनके नजदीक पहुंचा और उनके गले से सोने का चेन लगा लॉकेट छीन कर फरार हो गया । पीड़िता वीणा सिन्हा की बेटी दीपाली सिन्हा ने बताया कि घटना के बाद उनकी मां इस कदर डरी सहमी हुई है कि उन्होंने फुलवारी शरीफ थाना जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराने से भी काफी डर रही है । दीपाली सिन्हा ने बताया कि उन्हें इस बात का डर लग रहा है कि अगर वे अपराधी के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराती है तो अपराधी उनके घर पर चढ़कर किसी घटना को अंजाम न दे दे । दीपाली सिन्हा ने बताया कि घटना के बाद उनकी मां काफी डरी सहमी हुई है और इसे लेकर उनकी तबीयत भी काफी खराब हो गई है ।
आसपास के लोगों ने बताया कि पूर्णेन्दु नगर , मित्र मंडल कॉलोनी सहित आसपास के इलाकों में लूटपाट की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । कॉलोनी के लोगों ने बताया कि यहां पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी भी कभी नहीं आती । आसपास के लोगों ने बताया कि कुछ माह पूर्व पटना के एक अंग्रेजी अखबार के संवाददाता के घर भी चोरों ने चोरी करने की नियत से घर में घुसे । संवाददाता के जगने से और शोरगुल करने से चोर वहां से भाग निकले लेकिन चोरी की घटना को अंजाम देने आए चोरों की पूरी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया । उन्होंने इस मामले को लेकर थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई थी इसके बावजूद भी आज तक कोई परिणाम नहीं निकला । सोमवार की सुबह बीना देवी के साथ हुई घटना के बाद कॉलोनी के लोग काफी डरे सहमे हुए हैं ।