अपराधियों ने जाप नेता पर किया जानलेवा हमला, बाल बाल बच्चे नेता

Advertisements

गया, सौरव कुमार। बिहार के गया मे अपराधियों ने जाप नेता पर किया जानलेवा हमला बाल बाल बचे नेता पुलिस मामले के छानबीन मे जुटी! यह घटना है गया महकार थाना क्षेत्र नैली की है! वही इस संदर्भ मे जाप नेता अविनाश कुमार ने बताया कि रोज़ की तरह अपने पार्टी काम कर के अतरी विधान सभा से रात्री करीब 9:30 मिनट पर अपने घर के दरवाजे पर जैसे कि कदम रखा उसी दौरान घात लगाए बदू सिंह, प्रिंस सिंह, कौशल सिंह तीनों मिलकर मेरे साथ बेरहमी से मारपीट करने लगे और मेरे सर पर लाठी से वार कर दिया जिससे मेरा सिर फट गया और मैं बुरी तरह से घायल हो गया उन्होंने यह भी बताया कि बदू सिंह, प्रिंस सिंह और कौशल सिंह मेरे ही गाव नैली का रहने वाला है और ये लोग पहले भी मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया था!जिसकी सूचना थाना को भी दिए थे! ये लोग अपराधी किस्म का इंसान है बदू सिंह, प्रिंस सिंह और कौशल सिंह से पूरे गाव बाले डरते है!

Advertisements

जाप नेता अविनाश कुमार ने यह भी बताया कि सन 1995 मे बदू सिंह, प्रिंस सिंह तथा कौशल ने मेरे दादा जी का हत्या कर दिया था जिसका केस अभी सुप्रीम कोर्ट मे चल रहा जिसका तीनों 302 के मुदय है I इसी कारण ये लोग मेरे पूरे परिवार के साथ साथ हमपर घात लगाए हुए ये लोग मेरे ऊपर दूसरी बार जानलेवा हमला किए है मैं बार किसी प्रकार बच जा रहा हू! उन्होंने यह भी कि ये लोग मेरे साथ कुछ कर सकते है मेरा परिवार और हम हमेशा डरे सहमे रहते है! उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले पर महकार थाना मे एक लिखित आवेदन दिया हू! और पुलिस प्रशासन से मांग करता हू की उचित कारवाई करते हुए मेरे परिवार के साथ साथ हमे भी सुरक्षा मुहैया कराया जाए! वही. इस मामले पर महकार थाना के पुलिस मामले के जांच मे जुट गई है और आश्वासन दिया है कि जो इस घटना मे सामिल है पुलिस उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी।

Related posts

गंगा दशहरा के दिन बड़ा हादसा, गंगा में डूबी नाव, 17 लोग लापता, इलाके में मचा कोहराम

बथनाहा पुलिस ने शराब पीते दो व्यक्ति को रंगे हाथ धरदबोचा

बथनाहा थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक