एक बार फिर कोरोना ने दी दस्तक : एम्स में 52 साल के कोरोना पॉजिटिव मरीज का हो रहा इलाज

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी पटना में एक बार फिर से कोरोना से संक्रमित मरीजों की दस्तक ने लोगों को भयाक्रांत करने लगा है . 2 दिन पूर्व पटना एम्स में भर्ती हुआ 52 साल के एक मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है . पटना एम्स के कोरोना नोडल ऑफिसर डॉक्टर संजीव कुमार ने इसकी पुष्टि की है . उन्होंने लोगों से भीड़-भाड़ से दूर रहने और मास्क लगाने के साथ-साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी की है . वही दूसरी तरफ पटना के खगौल में भी एक कोरोना पीड़ीत मरीज सामने आया है . कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी अस्पतालों में कोरोना जांच का दायरा बढ़ाने का निर्देश दिया है .

दरअसल, सोमवार को काफी समय के बाद खगौल पीएचसी के रैपिड एंटीजन टेस्ट में उल्टी-बुखार से पीड़ित 10 वर्षीय एक लड़का कोरोना पॉजिटिव मिला है. कोरोना जांच की रिपोर्ट पाज़िटिव आते ही वह बिना दवा लिए अपना पुर्जा अस्पताल में ही छोड़कर पीएचसी से भाग गया. उसके द्वारा दिया गया मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ है.

Advertisements

गौरतलब हो की पिछले एक महीने से देशभर में कोरोना के मामलों में फिर से तेजी देखी जा रही है. बिहार में मरीजों का आंकड़ा न के बराबर हो गया था. पिछले दिनों एक-दो मामले सामने आए थे लेकिन अब आंकड़ों में जो तेजी देखी जा रही है, उससे चिंता बढ़ने लगी है .फिलहाल सिर्फ पटना में कोरोना के 9 मरीज मिले हैं, जिसमें पीएमसीएच के एक डॉक्टर भी शामिल हैं . पटना के संक्रमितों में बाढ़, अथमलगोला, दनियावां, पालीगंज मारुफगंज समेत अन्य इलाकों के लोग शामिल बताया जा है .

Related posts

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर