अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज थाना परिसर में करीब 44 सौ लीटर देशी व विदेशी शराब का हुआ विनष्टीकरण।
जिलाधिकारी अररिया प्रशांत कुमार सी एच के निर्देशानुसार फारबिसगंज अपर एसडीओ के नेतृत्व में बुधवार को नरपतगंज थाना के आठ कांड में जब्त किए गए देसी तथा विदेशी शराब 4435 लीटर को विनष्ट किया गया।जप्त शराब को जेसीबी मशीन से नष्ट किया गया तथा उसके बाद गड्ढा खोदकर उसमें डालकर दबा दिया गया। नरपतगंज थाना कांड संख्या 440/21 में 4321 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त की गई थी। साथ ही साथ विभिन्न कांडों में जब्त किए गए 55 लीटर देसी शराब को भी नष्ट किया गया। नरपतगंज क्षेत्र में प्रशासन शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाकर बड़ी मात्रा में शराब की खेप बरामद करती आ रही है। इस संदर्भ में फारबिसगंज अपर एसडीओ रंजीत कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर नरपतगंज थाना परिसर में शराब विनष्टीकरण की कार्रवाई की गई है। वहीं उन्होंने बताया कि शराब के कारोबारी एवं शराब पीने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है उन्होंने बताया कि बिहार में शराबबंदी कानून के उल्लंघन करने वाले पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस मौके पर फारबिसगंज डीएसपी रामपुकार सिंह, अपर एसडीओ रंजीत कुमार, थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पांडे, प्रशिक्षु दरोगा कुमार विकास समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे।