फारबिसगंज(न्यूज क्राइम 24): अनुमंडल न्यायालय परिसर में 31 वर्षो से संचालित स्टाम्प वेंडर कृष्ण कुमार वर्मा उर्फ के के वर्मा का निधन विगत गुरुवार को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान हो गई है। बताया जा रहा है की वे विगत कई महीनो से ह्रदय रोग से बीमार चल रहे थे कुछ दिन पहले ही वे अपने परिजन के साथ बेहतर ईलाज को लेकर दिल्ली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका ईलाज चल रहा था। इसी दौरान उनकी मौत हो गई। उनके निधन की खबर सुनते ही कोर्ट परिसर में शोक में सन्नाटा पसर गया ।
इस शोक कि घड़ी में अनुमंडल न्यायालय फरबिसगंज के अधिवक्तागण अपने को एक दिन के लिए न्यायिक कार्य से अलग रखा इस मौके पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शोक सभा आयोजित कर 2 मिनट मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया गया जिसकी अध्यक्षता एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया इस मौके पर उनके द्वारा के के वर्मा के निधन पर काफी दुःख प्रकट करते हुए कहां की के के वर्मा का स्नेह और सहयोग लगातार कोर्ट की स्थापना के 31 वर्षो से ही रहा है वे काफी मिलनसार एवम नेक छवि के व्यक्ति थे उनका कोर्ट में वकीलो मुवक्किल के बीच सरकारी एवम गैर सरकारी मुद्रांक एवम कोर्ट से संबंधित सभी प्रकार के जरूरत कागजात उनके द्वारा उपलब्ध करवाया जाता रहा है।
इस शोक सभा में भाग लेने वाले अधिवक्ताओं ने मुख्य रूप से उपस्थित अधिवक्ताओं में शिवानंद मेहता, शिवनंदन बहरदार, राहुल रंजन, दीपक भारती, दुर्गा प्रसाद साह, युगल किशोर धाडेवाल, तरुण कुमार सिन्हा, भास्कर देव, फूलचंद यादव, ललन प्रसाद साह , दुर्बल चंद्र मेहता, भूपेंद्र प्रसाद साह, राजेश वर्मा, विनोद कुमार, विभूति कांत झा, दयानंद मंडल,विश्वजीत प्रसाद,सुमन मिश्रा, भारतेंदु मंडल दिलीप वर्मा, सुरेश साह, बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित रहे |