राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन

दानापुर(आनंद मोहन): राष्ट्रीय सेवा योजना बी एस काॅलेज दानापुर इकाई के तत्वाधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्थानीय लालकोठी स्थित नारी गुजंन प्रेरणा छात्रावास में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रो डॉ अंजूम अशरफी व स्वयंसेवक सिद्धार्थ भारद्वाज ने किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए पद्मश्री सुधा वर्गीज ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बालिकाओं को आगे बढ़ने में बल मिलेगा। बिहार में बालिकाओं का अनुपात हजार में 908 है। जो चिन्ताजनक है। जरूरत है बालिकाओं की स्थिति शिक्षा व स्वास्थ्य के सुधार की। इसके लिए उन्हें जागरूक एवं सशक्त बनाने के लिए मौका देने की जरूरत है। बालिकाओं में क्षमताओं की कमी नहीं है। वे हर क्षेत्र में अपने आप को साबित कर सकती है। सिद्धार्थ ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के बारे प्रकाश डालते हुए कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में जागरूकता लाना है। प्रतियोगिता में छात्रावास की प्रिया कुमारी, सोना कुमारी , सोभी कुमारी, सोनमती कुमारी , पूनम कुमारी, कोमल कुमारी , मधु कुमारी , शोभा कुमारी , अर्चना कुमार आदि ने भाग लिया। इस मौके पर पवन कुमार समेत छात्रावास के लोग उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Related posts

तख्त पटना साहिब कमेटी ने डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की

परिवार नियोजन के दौरान महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य में चौथे स्थान पर रहा पूर्णिया

बीपीएससी प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध में फुलवारी में प्रदर्शन