सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विधानसभा सप्तमूर्ति पर स्वच्छता अभियान का आयोजन

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 2 अक्तूबर गाँधी जयंती पर आज विधानसभा सप्तमूर्ति के पास महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल की उपस्थिति में स्वच्छता अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।

इस स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय,मंत्री श्री नितिन नवीन, विधायक संजीव चौरसिया सम्मिलित रहे और इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और समाज में महापुरुषों के योगदान को सम्मानित करना था।

Advertisements

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा, “स्वच्छता केवल एक शारीरिक प्रक्रिया नहीं है, यह हमारे मानसिक और आध्यात्मिक विकास का प्रतीक भी है। हमारे महापुरुषों की प्रतिमाएं हमें सदैव प्रेरित करती रहेंगी और हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए समाज को स्वच्छ और सुदृढ़ बनाना चाहिए। इस कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं ने पूरे समर्पण और उत्साह के साथ प्रतिमाओं की सफाई की और स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

भारतीय जनता पार्टी निरंतर इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से जनसेवा के कार्य करती रही है और आगे भी करती रहेगी। इस सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार,रीता शर्मा,प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अमीत प्रकाश बबलु,आशुतोष शंकर, सच्चिदानंद पियूष,भारतेंदु मिश्रा सहित भाजपा के सैंकड़ों नेता कार्यकर्त्ता शामिल हुए।

Related posts

फुलवारी शरीफ में डॉक्टर के ड्राइवर ने क्लीनिक में फांसी लगाकर दे दी जान

नीतीश का विकास श्याम की आवाज” जनसंवाद पदयात्रा कार्यक्रम “गांव गांव – पांव पांव” में निपटा रहे लोगों की समस्याएं : श्याम रजक

महावीर कैंसर संस्थान में विश्व कैंसर दिवस पर स्पीच एण्ड स्वैलौ क्लिनिक का उद्घाटन एवं सर्वाइकल कैंसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन