बौद्ध भिक्षु के वेश में पकड़ी गई चीनी जासूसी महिला, गहन पूछताछ जारी

बोधगया(न्यूज क्राइम 24): बोधगया के कालचक्र मैदान के समीप गुरुवार की देर शाम बोधगया पुलिस ने एक चीनी जासूसी महिला मिस सोंग शियाओलन को हिरासत में लिया है। पकड़ी गई महिला बौद्ध भिक्षु के वेशभूषा में रह रही थी। वह चीन में वॉलिंटियर के रूप में काम करती थी।

पकड़े जाने के बाद बोधगया थाना में उससे गहन पूछताछ की जा रही है। जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बिहार पुलिस ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को धमकी के सिलसिले में बोधगया में चीनी महिला को हिरासत में लिया गया है।

Advertisements
ad5

बताया जाता है कि वह 2019 से ही बोधगया में रह रही थी।बीच में वह नेपाल भी गई थी। पिछले दिनों खुफिया एजेंसी के पहल पर बिहार पुलिस ने संदिग्ध चीनी महिला के लिए स्केच जारी किया था। इस बीच बोधगया में दलाई लामा की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया था।

Advertisements
ad3

चीनी महिला तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के जानकारी लेने के लिए वह बोधगया में वेशभूषा बदलकर रह रही थी। बताया जा रहा है कि बौद्ध धर्म गुरु को चीन की इस महिला ने धमकी दी थी। पकड़े गए तीन महिला के छोटे-छोटे बाल हैं। दुबली-पतली शरीर के ढांचे हैं।चीनी महिला से गहन पूछताछ की जा रही है।

Related posts

मेदांता पहुंचे सेंट करेन स्कूल के बच्चे सीखे फर्स्टएड और सीपीआर के गुर

‘मिस्टर, मिस और मिसेज़ बिहार फैशनईस्टा 2025’ के लिए पहला ऑडिशन पटना में संपन्न

लक्ष्य सर्टिफाइड संस्थानों में संस्थागत सामान्य प्रसव में 20% तो सिजेरियन में 5% की वृद्धि