अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ऑक वैली इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति

फुलवारी शरीफ, (न्यूज़ क्राइम 24) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ऑक वैली इंटरनेशनल प्री एंड डे केयर स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया, जहां नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समां बांध दिया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की संचालक खुशबू सिंह ने वहां उपस्थित सभी माताओं से दीप प्रज्वलित कराकर की.

बच्चों ने गणेश वंदना, वेलकम सॉन्ग सहित कई शानदार नृत्य और गीत-संगीत की प्रस्तुतियां दीं, जिन पर अभिभावकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका हौसला बढ़ाया.बच्चों की मासूमियत और आत्मविश्वास से भरे प्रदर्शन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.

Advertisements

इस अवसर पर मौजूद अभिभावकों ने विद्यालय में हो रही शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रमीय गतिविधियों की सराहना की और शिक्षकों के समर्पण की प्रशंसा की .विद्यालय के वार्षिकोत्सव को महिला दिवस से जोड़कर आयोजित करना न केवल बच्चों के लिए सीखने का अवसर बना, बल्कि माताओं के सम्मान को भी एक नई ऊंचाई दी.

Related posts

महिला दिवस सदर अस्पताल में जन्म लेने वाली बच्चियों को जिलाधिकारी ने दिया तोहफा

पुलिस और एसएसबी जवानों की संयुक्त कार्रवाई, 14 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार!

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित जिला पदाधिकारी ने किया प्रोत्साहित