हंगामा वर्ल्ड में मदर्स इंटरनेशनल अकादमी के बच्चों ने मनाया समर कार्निवल का जश्न

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>फुलवारीशरीफ&comma; अजित। मदर्स इंटरनेशनल अकादमी&comma; फुलवारीशरीफ&comma; पटना में समर कार्निवल के अवसर पर कक्षा प्रथम से पाँचवीं तक के विद्यार्थियों ने &&num;8216&semi;हंगामा वर्ल्ड&&num;8217&semi; की यात्रा की&period; इस यात्रा में बच्चों ने शिक्षिकाओं के साथ मिलकर खूब आनंद लिया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>बच्चों ने स्लाइड&comma; टॉय ट्रेन&comma; एम्यूज़मेंट पार्क और झूलों का जमकर लुत्फ उठाया&period; बच्चों की खुशी में शिक्षिकाएं भी शामिल रहीं&period; इस यात्रा में शामिल बच्चों के नाम हैं– आदिब रज़ा&comma; सफ़ा रज़ा&comma; उबैदा अहमद&comma; अव्वलीम जहान&comma; तहसीन जहान&comma; आराध्या कुमारी&comma; काइशा&comma; ताहिरा&comma; नवीन सर्वर&comma; मोटी माज़&comma; अयाद रज़ा&comma; रेयान अहमद&comma; हुफ़ैफा अक़सस&comma; नवाब अहमद आदि। शिक्षिकाओं में अंजना सिन्हा&comma; भारती कुमारी&comma; फरहा परवीन&comma; नाहिद रिज़वी&comma; निवेदिता भट्टाचार्य&comma; शिवानी&comma; रचना खां&comma; तान्या रक्षित&comma; प्रिया रंजन और विशाखा गांगुली बच्चों के साथ थीं।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>विद्यालय के निदेशक अरशद अहमद ने बच्चों की प्रसन्नता और ताजगी देखकर कहा कि इस तरह की यात्राएं बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु आयोजित होती हैं&period; उन्होंने कहा कि इनसे बच्चों में आत्मबल&comma; सहयोग की भावना&comma; टीमवर्क और आत्मसंतुष्टि जैसे गुणों का विकास होता है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>विद्यालय की प्राचार्या सुचित्रा चटर्जी ने भी कार्यक्रम की सराहना की&period; उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों का मानसिक&comma; शारीरिक और आत्मिक पोषण होता है&period; ऐसे कार्यक्रम बच्चों को एक अच्छा नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए