फुलवारी शरीफ, अजीत। जन्माष्टमी की पूर्व संध्या के अवसर पर प्रेमालोक मिशन स्कूल के प्रांगण में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की . राधा-कृष्ण की वेशभूषा में बच्चे अत्यन्त मनमोहक दिख रहे थे . बच्चों ने इस अवसर पर नृत्य एवं संगीत की भी प्रस्तुति की. नवीं कक्षा की श्रेया और स्नेहा ने राधा-कृष्ण की भूमिका का बहुत ही प्रदर्शन किया . विद्यालय के संस्थापक गुरुदेव श्री प्रेम जी ने राधा-कृष्ण के युगल रूप में आराधना के महत्व को बताया .
भारतीय संस्कृति से भरपूर मनमोहक कार्यक्रमों का जो प्रदर्शन किया है वह वास्तव में एक प्रेरणा स्रोत है. छोटे-छोटे बच्चों को इतने कम समय में इतनी अच्छी तैयारी के लिए उनके शिक्षक और जो भी परिजन हो , बधाई के पात्र हैं.बालकों का सर्वांगीण विकास के लिय संस्कृतिक कार्यक्रम आवश्यक है. गुरु जी ने बताया कि जीवन को सफल आनंदमय बनाने के लिए भजन गीत नृत्य जरूरी है .इस अवसर पर प्राचार्या महोदया डॉ. साधना कुमारी शर्मा, उपप्राचार्या डॉ. चाँदनी सिंह, विद्यालय प्रबंधक अभिनव एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे.सभी ने बच्चों को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया .