पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): हाजीगंज स्थित टेंडर हार्ट्स इंटरनेशन स्कूल में ईद की पूर्व संध्या पर ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उसके बाद आफतारी में बच्चो ने लच्छा सेवईया तथा खजूर खाया। फिर बच्चो ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद मुबारक कहा। इस कार्यक्रम में सनी, सिद्धा, पार्थ टंडन, आरव रस्तोगी, गुरुवंश , प्रज्ञांश, नील भार्गव, आयुष्मान, श्री राम, अवन्या, और रिक्की ने भाग लिया।
इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक डा० रवि भार्गव ने कहा कि वास्तव में ईद का त्योहार समाज में खुशियां फैलाता है। पड़ोसियों के साथ सुख-दुख में भागीदार बनने में, जन-जन के बीच सोहाद फैलाने में इस त्योहार की अहम भूमिका है। मुसलमानों के लिए रमजान का महीना विशेष धार्मिक महत्व का होता है। उनके लिए ये महीना आत्मा सिद्धि का होता है। इस महीने में मुसलमान भाई पूरे दिन उपवास करते हुए जल की एक बूंद भी ग्रहण नहीं करते।
वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्य डा० जुली भार्गव ने बच्चो को बताया कि यह त्योहार हमे भाई चारे और प्रेम से रहने की, तथा एक दूसरे से प्रेम से रहने की सिख देता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद, पम्मी, सीमा, अंजली, रश्मि तथा आरती ने महत्पूर्ण सहयोग दिया।