संपतचक में प्रोफेसर डॉ. रामानंद यादव की जीत पर जश्न, समर्थकों ने विधायक आवास पहुंचकर दी बधाई

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>फुलवारीशरीफ&comma; अजित।<&sol;strong> फतुहा विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार प्रोफेसर डॉ&period; रामानंद यादव की जीत की खबर मिलते ही संपतचक में उत्साह&comma; उमंग और खुशी का माहौल बन गया&period; जीत की घोषणा के बाद बड़ी संख्या में समर्थक&comma; कार्यकर्ता और स्थानीय लोग विधायक फ्लैट पहुंचकर फूल-मालाओं से स्वागत करते हुए उन्हें मिठाई खिलाकर जीत की मुबारकबाद देते नजर आए&period;जश्न में महिलाओं&comma; युवाओं और बुजुर्गों सहित सभी वर्गों के लोगों में भारी उत्साह देखा गया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>संपतचक नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि पूरे संपतचक के मतदाताओं की एकजुटता और मेहनत ने ही प्रोफेसर डॉ&period; रामानंद यादव को दोबारा भारी मतों से विजयी बनाया है&period; कहा कि यह जीत क्षेत्र की जनता के विश्वास और मेहनत का परिणाम है&period;वहीं नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ऋषभ राय बंटू ने कहा कि हर जाति&comma; समुदाय और पार्टी से ऊपर उठकर लोगों ने विकास के नाम पर डॉ&period; यादव को वोट दिया&period; उन्होंने भरोसा जताया कि विधायक पहले की तरह आगे भी समग्र विकास कार्यों को तेजी से पूरा करेंगे।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>पूर्व मुखिया मनोज यादव&comma; वेद प्रकाश सहित बड़ी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने भी विधायक को जीत की बधाई दी और उनके नेतृत्व पर भरोसा जताया&period; संपतचक क्षेत्र देर शाम तक ढोल-नगाड़ों&comma; आतिशबाजी और मिठाइयों की खुशबू से गूंजता रहा।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

दो दिवसीय संतमत सत्संग का भाव आयोजन

कन्हैली मध्य विद्यालय में बीईओ ने शिक्षकों के साथ बैठक कर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का दिया निर्देश

अररिया नरपतगंज गलतफहमी में हुई यूपी की शिक्षिका शिवानी वर्मा की हत्या…