संपतचक में प्रोफेसर डॉ. रामानंद यादव की जीत पर जश्न, समर्थकों ने विधायक आवास पहुंचकर दी बधाई

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>फुलवारीशरीफ&comma; अजित।<&sol;strong> फतुहा विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार प्रोफेसर डॉ&period; रामानंद यादव की जीत की खबर मिलते ही संपतचक में उत्साह&comma; उमंग और खुशी का माहौल बन गया&period; जीत की घोषणा के बाद बड़ी संख्या में समर्थक&comma; कार्यकर्ता और स्थानीय लोग विधायक फ्लैट पहुंचकर फूल-मालाओं से स्वागत करते हुए उन्हें मिठाई खिलाकर जीत की मुबारकबाद देते नजर आए&period;जश्न में महिलाओं&comma; युवाओं और बुजुर्गों सहित सभी वर्गों के लोगों में भारी उत्साह देखा गया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>संपतचक नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि पूरे संपतचक के मतदाताओं की एकजुटता और मेहनत ने ही प्रोफेसर डॉ&period; रामानंद यादव को दोबारा भारी मतों से विजयी बनाया है&period; कहा कि यह जीत क्षेत्र की जनता के विश्वास और मेहनत का परिणाम है&period;वहीं नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ऋषभ राय बंटू ने कहा कि हर जाति&comma; समुदाय और पार्टी से ऊपर उठकर लोगों ने विकास के नाम पर डॉ&period; यादव को वोट दिया&period; उन्होंने भरोसा जताया कि विधायक पहले की तरह आगे भी समग्र विकास कार्यों को तेजी से पूरा करेंगे।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>पूर्व मुखिया मनोज यादव&comma; वेद प्रकाश सहित बड़ी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने भी विधायक को जीत की बधाई दी और उनके नेतृत्व पर भरोसा जताया&period; संपतचक क्षेत्र देर शाम तक ढोल-नगाड़ों&comma; आतिशबाजी और मिठाइयों की खुशबू से गूंजता रहा।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए