तलवाड़ा(प्रवीन सोहल): सेक्टर -1 के श्री विश्वकर्मा मंदिर में समाज सेवी संस्था प्रतिज्ञा एक नई सोच के तत्वावधान में कैंसर अवेयरनेस सेमीनार का आयोजन करवाया गया।
सेमीनार में मुख्य वक्ता कुलवंत सिंह धालीवाल चैयरमेन ग्लोवल अम्बेस्डर वर्ल्ड कैंसर केयर ने कैंसर से बचाब के उपाय बताये। उन्होंने कहा कि हमे मिलावट वाली खाद्य समग्री से बचना चाहिए लोगों को अपने मकान की किचन को दरुस्त करना होगा | गाँव देहात में आज जागरूकता की बड़ी कमी है। हमें पानी दूध का सही इस्तेमाल करना चाहिए इलाज वहुत महंगा है इस लिए हमें सचेत रहना चाहिए देश के सियासी लोगों को हर नागरिक को पूछना चाहिए कि आप के पास स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए क्या प्लान है पर हमारे वोटर कन्फुज़ है चुनावी प्रणाली ऐसी है कि पता ही नहीं चलता कि कौन क्या करेगा | इस लिए सभी अवेयर होने की जरूरत है | इस अवसर पर संस्था की तरफ से मुकेश पूरी ,शिवम् बख्शी,नरिंदर पूरी ,प्रीति शर्मा,नितिन शर्मा ,इशू शर्मा ,रूही आदि ने अपना योगदान किया।