उत्तरप्रदेश(संजय कुमार तिवारी): बलिया में BSP के इकलौते विधायक का सपा पर बड़ा हमला कहा-2022 का चुनाव सपा के लिए था अंतिम चुनाव BJP को जिताने के लिए सपा तीसरा फ्रंट बनाने की तैयारी में ताकि विपक्ष एक जुट न हो सके। तो वही विधायक ने बीजेपी की जांच पर उठाए सवाल कहा यादव सिंह मामले में अखिलेश का पूरा परिवार था आरोपी आज तक नही हुई पूरी जांच।
रसड़ा विधानसभा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने तेलंगाना के CM की बेटी की महिला आरक्षण की मांग पर भी उठाए सवाल कहा गांधी जी के प्रतिमा के सामने महिला आरक्षण की मांग के लिए पत्रक देने से नही मिलेगा आरक्षण पहले अपने राज्य में महिला आरक्षण लागू करे ।चुनाव के सामने ही क्यों याद आती है आरक्षण।-विधायक ने कहा अतीक अहमद के पत्नी को टिकट देगी बसपा । उसके पत्नी का नही है कोई कसूर ।अतीक की पत्नी की भी एजेंसी कर रही है जांच दोसी पाए जाने पर निकाल देंगे पार्टी से।