अतीक अहमद के पत्नी को टिकट देगी बसपा – उमाशंकर सिंह विधायक

उत्तरप्रदेश(संजय कुमार तिवारी): बलिया में BSP के इकलौते विधायक का सपा पर बड़ा हमला कहा-2022 का चुनाव सपा के लिए था अंतिम चुनाव BJP को जिताने के लिए सपा तीसरा फ्रंट बनाने की तैयारी में ताकि विपक्ष एक जुट न हो सके। तो वही विधायक ने बीजेपी की जांच पर उठाए सवाल कहा यादव सिंह मामले में अखिलेश का पूरा परिवार था आरोपी आज तक नही हुई पूरी जांच।

Advertisements

रसड़ा विधानसभा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने तेलंगाना के CM की बेटी की महिला आरक्षण की मांग पर भी उठाए सवाल कहा गांधी जी के प्रतिमा के सामने महिला आरक्षण की मांग के लिए पत्रक देने से नही मिलेगा आरक्षण पहले अपने राज्य में महिला आरक्षण लागू करे ।चुनाव के सामने ही क्यों याद आती है आरक्षण।-विधायक ने कहा अतीक अहमद के पत्नी को टिकट देगी बसपा । उसके पत्नी का नही है कोई कसूर ।अतीक की पत्नी की भी एजेंसी कर रही है जांच दोसी पाए जाने पर निकाल देंगे पार्टी से।

Related posts

महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया : रीना त्रिपाठी

अदम्य साहसी और विलक्षण पराक्रमी स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को हमेशा शान से जीने की प्रेरणा दी

बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार पर बलिया में भी जनाक्रोश