BREAKING : पटना डीएम ने ठंड के कारण स्कूलों की छुट्टी पर लिया फैसला

पटना, न्यूज़ क्राइम 24। जिला प्रशासन ने अत्यधिक ठंड और गिरते तापमान के मद्देनजर जिले के स्कूलों को 13 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देशानुसार यह कदम बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

जिलाधिकारी के पत्र में लिखा हैं की पटना जिला के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में वर्ग-8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर दिनांक 15.01.2025 तक प्रतिबंध रहेगा। वर्ग-8 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियाँ पूर्वाहन 09.00 बजे से अपराहन 03.30 बजे के बीच संचालित की जा सकती है। बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रहेगा।  यह आदेश 13 जनवरी से लागू होकर 15 जनवरी तक प्रभावी रहेगा। इस संबंध में जानकारी सभी स्कूलों को जिला शिक्षा कार्यालय के माध्यम से दी जा रही है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे बच्चों को घर के अंदर रखें और ठंड से बचने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें।

Advertisements

Related posts

गौरीचक में भीषण सड़क हादसा : दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग का कहर, एक ड्राइवर जिंदा जला

रोजा बहुत सारी भलाइयों को जमा करता है : मौलाना ओसामा

पटना शहर के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोषित योजनाओं के लिए धन्यवाद और अभिनंदन!