BREAKING: कल से खुल जाएंगे पटना के सभी स्कूल

पटना, न्यूज़ क्राइम 24। राजधानी में ठंड के कारण पिछले कुछ दिनों से बंद सभी निजी और सरकारी स्कूल कल, यानी 20 जनवरी से फिर से खुल जाएंगे। पटना के जिला दंडाधिकारी, चंद्रशेखर सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, सभी कक्षाओं का संचालन सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक किया जाएगा। प्रशासन ने स्कूलों को समय का पालन सुनिश्चित करने और छात्रों की सुरक्षा का ध्यान रखने का निर्देश दिया है। विद्यालयों, आँगनवाड़ी केन्द्रों एवं प्री-स्कूल में  सभी कक्षाओं के लिए 25 जनवरी तक पठन-पाठन का समय 9 बजे पूर्वाह्न से 3:30 बजे अपराह्न के बीच ही रखने का निर्देश दिया गया है।

Advertisements

गौरतलब है कि ठंड के कारण छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बीते दिनों स्कूलों को बंद कर दिया गया था। अब मौसम में सुधार के बाद स्कूलों को दोबारा खोलने का निर्णय लिया गया है।

Advertisements

Related posts

एस एस फार्मा का डीपीएम नालंदा ने फीता काटकर किया विधिवत शुभारंभ किया

जिलाधिकारी ने किया पटना सदर एवं पटना सिटी अनुमंडल में विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण, लोगों से लिया फीडबैक

राजद कार्यालय में राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डाॅ० रामचन्द्र पूर्वे एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन का बुके एवं शाॅल देकर पार्टी नेताओं ने स्वागत किया : एजाज अहमद