पटना, न्यूज़ क्राइम 24। राजधानी में ठंड के कारण पिछले कुछ दिनों से बंद सभी निजी और सरकारी स्कूल कल, यानी 20 जनवरी से फिर से खुल जाएंगे। पटना के जिला दंडाधिकारी, चंद्रशेखर सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, सभी कक्षाओं का संचालन सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक किया जाएगा। प्रशासन ने स्कूलों को समय का पालन सुनिश्चित करने और छात्रों की सुरक्षा का ध्यान रखने का निर्देश दिया है। विद्यालयों, आँगनवाड़ी केन्द्रों एवं प्री-स्कूल में सभी कक्षाओं के लिए 25 जनवरी तक पठन-पाठन का समय 9 बजे पूर्वाह्न से 3:30 बजे अपराह्न के बीच ही रखने का निर्देश दिया गया है।
गौरतलब है कि ठंड के कारण छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बीते दिनों स्कूलों को बंद कर दिया गया था। अब मौसम में सुधार के बाद स्कूलों को दोबारा खोलने का निर्णय लिया गया है।