फुलवारीशरीफ, अजित। पटना के गौरीचक थाना से पुलिस की लापरवाही के चलते एक शातिर चोर फरार हो गया हैं। बताया जाता है कि कई राज्यों मे चोरो के नेटवर्क से जुडा और चोरी के कई बड़ी वारदातों में शामिल रहा एक शातिर चोर को पुलिस ने पकड़ा था।
गौरीचक थाना में पुलिस टीम उससे पूछताछ कर रही थी। बताया जाता है कि थाना में काफी भीड़भाड़ था जिसका फायदा उठाकर वह वहां से फरार हो गया। चोर के थाना से फरार होने की भनक मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए। पुलिस टीम इलाके में उसे तलाश के लिए छापेमारी कर रही है।