चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो किशोरी स्वच्छता अभियान में लड़कियों को किया गया जागरूक

फुलवारी शरीफ़, अजित : फुलवारी शरीफ के वार्ड नंबर 6 सामुदायिक भवन में शिक्षिका नीतू शाही द्वारा किशोरी माहवारी स्वच्छता अभियान के तहत निशुल्क सैनिटरी (पैड ) वितरण किया गया और किशोरियों को बताया गया माहवारी एक ईश्वर का दिया गया वरदान है इसलिए इसमें कोई झिझक नहीं है. चुप्पी तोड़ो ,खुलकर बोलो का महत्व समझाया और किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता से जुड़ी बाते भी बताई गई. शिक्षिका कहती हैं आज भी हमारे देश में बीस करोड़ महिलाओं को मासिक धर्म माहवारी स्वच्छता और स्वस्थ शरीर के तौर-तरीका में बहुत कम समझ है इसलिए हम सभी को आगे आना होगा और अपने बच्चियों को इस पर शर्माना नहीं है

Advertisements

बल्कि खुलकर बात रखनी होगी.किशोरियों को बाजार में उपलब्ध सैनिटरी पैड का उपयोग करने को कहा गया. इसके अलावा बच्चियों को निशुल्क पैड बनाने की भी प्रशिक्षण भी दिया गया जिसमे कम लागत से खुद किशोरियों तैयार कर इस्तेमाल कर सकती है.इसके अलावा किशोरियों को गुड टच और बैड टच भी बताया गया और अपने धरा को बचाने के लिए सभी किशोरियों को एक पौधा भी दिया गया.

Related posts

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार ने 2022-2024 के परिपत्रों का व्यापक संकलन जारी किया