शिक्षक अभ्यर्थियों पर सुशासन बाबू की सरकार द्वारा बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज व राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के अपमान की भाजयुमो ने कड़ी निंदा की है

अररिया(रंजीत ठाकुर): राजधानी पटना में अपने मांगो के समर्थन में शांति पूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर सुशासन बाबू की सरकार द्वारा बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज व राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के अपमान की भाजयुमो ने कड़ी निंदा की है। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि बिहार में जंगल राज की शुरुआत का ना सिर्फ संकेत है बल्कि ये छात्र युवा विरोधी सरकार है जो सुशासन तंत्र की आड़ में लाठी का मंत्र देते हुए नोकरी मांगने वाले को अपराधियों जैसा व्यवहार करते हुए लाठियां दी जा रही है।

प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुमार ने सातवें चरण की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में सीआईटीईटी और बीआईटीईटी के अभ्यर्थियों को शामिल करने की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा पटना के डाकबंगला चौराहे पर शांति पूर्ण प्रदर्शन पर जिस प्रकार प्रदेश की संवेदनहीन सुशासन बाबू के सरकार की पुलसिया कार्रवाई और एडीएम के के सिंह द्वारा तिरंगा पर लाठीचलाकर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान किया है वो सर्वथा निंदनीय है।

Advertisements

घटना पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुमार ने आक्रोश व्यक्त किया है बल्कि शिक्षक अभ्यर्थियों के मांगो पर शीघ्र कदम उठाने की मांग करते हुए।लाठीचार्ज घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने के साथ निर्दोष छात्र युवाओं (शिक्षक अभ्यर्थियों) पर अपने तानाशाही रवैये का परिचय देते हुए किये गए लाठीचार्ज करने वाले दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर त्वरित कार्रवाई के साथ साथ तिरंगा का अपमान करने वाले ऐसे संवेदन हीन प्रशासनिक पदाधिकारी पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है।

Related posts

48 घंटो के अंदर हत्या का आरोपी गिरफ्तार!

गल्ला दुकान में सेंधमारी कर 1.5 लाख की चोरी, 12 घंटे में पुलिस ने 4 अपराधियों को पकड़ा

महायज्ञ प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए विधायक गोपाल रविदास