तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): तलवाड़ा नगर पंचायत के आठ कांग्रेसी पार्षदों के इस्तीफे पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पंजाब इंडस्ट्री बोर्ड के पूर्व चैयरमैन रघुनाथ राणा ने आज भाजपा कार्यालय में एक प्रेस वार्ता करके कांग्रेस पर तीखे हमले किये |रघुनाथ राणा ने आरोप लगाया कि कांग्रेसी अपनी नाकामी छुपाने के लिए ब्लेम गेम खेल रहे है पार्षदों के वयान दर्शाते है कि इस गेम में हल्का विधायक तथा पार्षदों की मिलीभुगत है |क्यों कि एक तरफ पार्षद कहते है कि पिछले दो साल से हमारी कोई सुनाई नहीं हो रही है तथा फिर यह भी कहते है कि हम विधायक के साथ खड़े है यह दोहरा मापदंड क्यों वास्तव में पांच साल में कांग्रेस पार्टी ने तलवाड़ा में कोई विकास नही किया ,अब चुनाब सर पर आते देख अपनी हार को भांपते हुए वहाने बाजी शुरू हो गई है |
राणा ने कहा कि तलवाड़ा नगर पंचायत में 13 वार्ड है जिनमे 8 वार्ड बीबीएमबी कालोनी में आते है जिनमे कोई काम करने के लिए एन ओ सी को वहाना बना कर कोई कार्य नही किया गया |बाकी बचे 5 वार्ड की जनता भी वर्तमान पार्षदों से संतुष्ट नही है |राणा ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस का जाना तय है देश भर में लोग कांग्रेस को नकार चुके है इस कि राजनीति सिर्फ भाजपा का विरोध तक सीमत है | तलवाड़ा नगर पंचायत का गठन भाजपा शासन में हुआ था उस वक्त कांग्रेसी इस कमेटी का विरोध करते रहे अब इन्हे राज करना ही नहीं आया है आपस में गुटबाजी में जनता का नुक्सान कर रहे है दो महीने वाद पंजाब में चुनाव आ रहे है भाजपा पंजाब में अपनी सरकार बनाएगी | इस अवसर पर मंडल प्रधान सुभाष चन्दर बिट्टू ,पूर्व पार्षद नन्द किशोर पूरी ,सुनील ठाकुर ,आशु अरोड़ा ,आदि भाजपाई उपस्थित थे।