भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पूछे सवाल, एनडीए के प्रत्याशी जीते तो मोदी जी बनेंगे प्रधानमंत्री

पटना, न्यूज़ क्राइम 24। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज सवाल पूछा कि एनडीए के प्रत्याशी जीते तो नरेंद्र मोदी जी प्रधानमन्त्री बनेंगे, लेकिन इंडी गठबंधन के प्रत्याशी जीतेंगे तो क्या 1-1 साल का होगा बंटवारा? उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि ऐसा होने वाला नहीं है।

शिवहर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी श्रीमती लवली आनंद जी के नामांकन समारोह के मौके पर आयोजित आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनता से एनडीए के प्रचंड विजय का आह्वान किया।

उन्होंने लोगो का आह्वान करते हुए कहा कि आपके एक-एक वोट और एनडीए के जीते हुए सीट देश की प्रगति और विश्व महाशक्ति बनने में अकथनीय योगदान देगा। उन्होंने कहा कि देश को विकसित और समृद्ध बनाने के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार जरूरी है।

Advertisements
Advertisements

उन्होंने कहा कि इस देश की पहचान सोने की चिड़िया के तौर पर होती थी तो विदेशी आक्रांताओं की नजर इस देश पर होती थी। कई आक्रांताओं ने हमारे देश को लूटा। देश के प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया लाये, जिसमें सोने की चिड़िया नही दहाड़ने वाला शेर बना दिया।

उप मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकार गरीबी मिटाने के नाम पर खूब वोट लिये लेकिन गरीबी तो दूर नहीं हुई गरीब को ही समाप्त कर दिया। उन्होंने कहा कि एनडीए को दिया गया एक- एक वोट एनडीए को 400 पार करने के नजदीक ले जाएगा और नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के मार्ग को प्रशस्त करेगा।

Related posts

ऑपरेशन मुस्कान : पटना रेल पुलिस ने 101 लोगों के मोबाइल खोजकर लौटाए

तख्त पटना साहिब कमेटी ने डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की

परिवार नियोजन के दौरान महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य में चौथे स्थान पर रहा पूर्णिया