भाजपा नेता सह पूर्व पार्षद लापता, लावारिस हालत में मिली कार

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>मनेर&comma; आनंद मोहन।<&sol;strong> मनेर नगर परिषद के बालू पर के रहने वाले भाजपा नेता सह पूर्व पार्षद संजय कुमार सिंह अचानक लापता हो गए हैं। उनकी स्विफ्ट कार दीघा घाट के पास लावारिस हालत में मिली है। जिसे लेकर परिजन व मनेर के नगरवासी काफी चिंतित है। बता दें कि बड़े ही खुशमिजाज दिल के इंसान पूर्व पार्षद संजय सिंह का अचानक लापता होना किसी के गले उतर नही रहा है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>पूर्व सांसद रामकृपाल यादव के काफी करीबी पूर्व पार्षद का किसी से कोई अनबन भी नही थी। हालांकि उनकी लापता की खबर मिलते ही मौके पर पूर्व सांसद रामकृपाल यादव&comma; पूर्व विधायक प्रोफेसर सूर्यदेव त्यागी&comma; पूर्व विधायक श्रीकांत निराला&comma; समेत काफी लोग पहुंच गए है। घटना की सूचना मिलते ही दीघा थानाध्यक्ष एवं डॉग स्क्वायड टीम के साथ पहुँची हुई है। कार को सूंघने के बाद डॉग नदी की ओर ही जाकर रुक जा रही है। गंगा नदी मे एनडीआरएफ के टीम भी सर्च ऑपरेशन कर रही है। वही दूसरी ओर लोगों में सुसाइड करने की चर्चा है। जबकि आज ही बेउर जेल समीप स्थित उनकी जमीन की मापी होने वाली थी। जहां वह जाने के लिए अपने करीबियों को भी कहे थे। कार में रुपये व मोबाइल मिलने की भी सूचना मिली है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>बता दे कि पूर्व पार्षद के एक मात्र पुत्र संबंध सिंह लेफ्टिनेंट है। जबकि पुत्री प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगी है। फिलहाल पूरा परिवार दानापुर के गोला रोड में रूपसपुर पूल समीप रहता है। संजय सिंह सुप्रसिद्ध जमींदार शीतल सिंह के पौत्र है। सूचना मिलते ही मनेर स्थित उनके आवास पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है कारण कि वे सभी लोगों में काफी लोकप्रिय थे। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पूर्व पार्षद बुधवार की सुबह 3 बजे अपने घर से निकले थे और 4&colon;30 बजे अपने भतीजे अंकुर सिंह की थी। उसके बाद से लापता है। पूर्व पार्षद के लापता होने के बाद से उनके परिजन काफी परेशान है।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

पटना में अवैध पार्किंग पर चला विशेष अभियान, 10,000 का जुर्माना वसूला

छात्रों में जागरूकता बढ़ाने हेतु पुलिस का विशेष कार्यक्रम

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक