पटना(न्यूज क्राइम 24): आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने कहा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना के बापू सभागार में स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती पर आयोजित किसान-मजदूर समागम में
किसानों के हित की बात ना कर सिर्फ राजनीति किया, पूरा देश जानता है कि भाजपा किसान, मजदूर विरोधी पार्टी है।
जिसमें किसानों व मजदूरों का जमकर शोषण किया जा रहा है। भाजपा सरकार ने किसानों से स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने का वायदा किया था। लेकिन आज तक भाजपा ने यह वायदा पूरा नहीं किया। झूठे वायदे करके सत्ता में आई भाजपा सरकार का असली चेहरा जनता के सामने बेनकाब हो चुका है।
उन्होंने कहा- भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा किसान विरोधी है। बजट संसद में प्रस्तुत बजट में कृषि पर सब्सिडी कम की गयी है, मनरेगा का बजट कम किया गया है तथा बेरोजगारी से निपटने के लिए कोई योजना नहीं है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा केंद्र सरकार की नीति गरीब को ओर गरीब तथा अमीर को ओर अमीर कर रही है। भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है। महंगाई का स्तर इतना बढ गया है कि आम आदमी भूखमरी के कगार पर आ गया है। गलत नीतियों के कारण कारोबार ठप हो गए है। अपने चहेते उद्योगपतियों को लाभ देकर जनता को लावारिस छोड दिया गया है।