दक्षिण कोरिया के 108 बौद्ध भिक्षुओं का दल आज कड़ी सुरक्षा के बीच पैदल नालंदा के राजगीर पहुंचा

नालंदा(राकेश): नालंदा कोरिया गणराज्य के सबसे प्रमुख बौद्ध संप्रदाय जोगिए के 108 बौद्ध भिक्षुओं का दल आज कड़ी सुरक्षा के बीच पैदल नालंदा पहुंचा। नालन्दा पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। पैदल यात्रा के दौरान बौद्ध भिक्षु का दल नालंदा के बौद्ध स्थलों का परिभ्रमण किया। इस दौरान राजगीर के वेणुवन, गृद्ध कुट पर्वत जाकर पूजा अर्चना की।

भारत कोरिया तीर्थ यात्रा के संयोजक मुरलीधर झा ने बताया कि यात्रा के 17 वे दिन गया जिला से 24 किलोमीटर पैदल चल कर सभी तीर्थयात्री राजगीर पहुंचे हैं। तीर्थयात्री सारनाथ से 349 किलोमीटर पैदल चलकर राजगीर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि भारत और कोरिया के कूटनीतिक संबंध के 50 वां वर्षगांठ है उसे और बेहतर करने के लिए, साथ ही विश्व शांति के लिए यह यात्रा निकाली गई है।

Advertisements

सांगवेल सोसाइटी के प्रवक्ता ने बताया कि यात्रा के दौरान जिन स्थलों पर जाकर भगवान बुद्ध से प्रार्थना कर रहे हैं वहां भारत और कोरिया के लोंगो की समृद्धि एवं स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं। इस पैदल यात्रा में बौद्ध भिक्षु उन सभी स्थलो पर जा रहे हैं जहां भगवान बुद्ध से जुड़ा हुआ है ।

Related posts

पटनासिटी : श्री श्याम प्रभु की भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गई

अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में बिहार दिवस समारोह के आयोजन हेतु बैठक हुई

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित