भाजपा चुनाव संचालन समिति की बैठक आयोजित

Advertisements

&NewLine;<p><strong>पटना सिटी।<&sol;strong> भारतीय जनता पार्टी पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव संचालन हेतु बैठक का आयोजन खाजेकला  पानी टंकी स्थित राज दरबार में हुई।<br><br>बैठक की अध्यक्षता पटना साहिब विधानसभा चुनाव संचालन समिति के संयोजक श्री दिनेश पटेल ने किया। बैठक में विभिन्न कार्यों के संपादन हेतु लोगों को प्रभार सौंपा गया। जिन लोगों को प्रभार मिला है वो प्रचार रथ&comma; सोशल मीडिया माध्यम द्वारा प्रचार&comma;घर घर जाकर महिला मोर्चा द्वारा जनसंपर्क&comma; दलित एवम् झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में जनसंपर्क&comma; व्यापारियों और उधामियो से जनसंपर्क &comma; एनडीए गठबंधन के सभी घटक दल के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित करने के लिए बैठक&comma; लाभार्थी लोगों से सम्पर्क&comma; बूथ स्तर पर मतदान ज्यादा से ज्यादा हो पन्ना प्रमुख एवम् बूथ अध्यक्ष को सक्रिय करना आदि कार्यों का संपादन करेंगे।<br><br>इस कार्यक्रम में संतोष मेहता&comma; रूपनारायण मेहता&comma;  नवीन कुमार सिंहा&comma; मीडिया प्रभारी प्रदीप काश&comma; राजेश साह&comma; रामनाथ पटवा&comma; संजय सिंह&comma; नित्यानंद सिंह&comma; सरोज जायसवाल&comma; कांति केसरी&comma; स्मिता रानी&comma; अजय आजाद&comma; सुजीत कुशवाहा&comma; अजय सिंह&comma; लल्लू शर्मा&comma; पवन मेहता&comma; अविनाश पटेल&comma; विनोद पासवान&comma; रंजीत सिन्हा तन्नू जी&comma; किरण शंकर&comma; शंभू केसरी&comma; विनय केसरी&comma; ललित अग्रवाल सहित अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक

गौरीचक में छापामारी, 30 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ चार गिरफ्तार!

मिट्टी की सेहत बचाना सभी का दायित्व, किसानों को हर सुविधा मिलेगा : कृषि मंत्री