पटनासिटी: बाईपास थाना इलाके में शुक्रवार की रात बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता विनय कृष्ण कि अपराधियों ने लूटने के क्रम में चाकू मारकर घायल कर दिया था, जहां घायल का इलाज के दौरान मौत हो गई है परिजन बड़े भाई उदय मेहता ने बताया कि निमंत्रण में भोजन करने के बाद मोटरसाइकिल से लौट रहे थे कि रास्ते में एसएल मिश्रा पेट्रोल पंप के पास अपराधियों ने लूटने का क्रम में चाकू मार दिया है। जिस के बाद इलाज के गई है और इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां अस्पताल प्रशासन द्वारा लापरवाही बरती गई है.
थाना प्रभारी बाईपास ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है एक पिस्टल बरामद किया गया है और अपराधियों से पूछताछ की जा रही है फिलहाल पुलिस ने डेड बॉडी को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज ले जा रही है और पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है बताया जाता है कि विनय अपने दोस्त रंजीत के साथ मोटरसाइकिल से निमंत्रण करने के बाद घर घर लौट रहा था कि रास्ते में अपराधियों ने लूटने के क्रम में चाकू मारकर हत्या कर दी है।