तलवाड़ा शिव सेना नेता पर बाइक सवार युवकों ने चलाई गोलियां

तलवाड़ा(प्रवीन सोहल): डैम रोड पर सुबह 10ः15 पर गोलियां चलने का मामला सामने आया है। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार होकर शिव सेना नेता कहीं जा रहा था। इसी दौरान अन्य बाइक पर सवार युवकों शिव नेता पर दहशत का माहौल बनाने के लिए गोलियां चलाई। हालांकि इस मामले को लेकर कहा जा रहा हैकि युवकों ने शिवसेना नेता पर दहशत बनाने के लिए हवा में फायर किए थे। स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चल रही है। जिसके चलते आज युवकों ने गोलियां चलाई है।

वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि उक्त बाइक सवार व्यक्ति होशियारपुर के साथ लगते हरियाणा के रहने वाले है। पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।

Advertisements

पुलिस का कहना है कि युवकों की गिरफ्तारी के बाद ही मामले की असल जानकारी के बारे में पता चल पाएगा। वहीं घटना की सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगी है। जिसमें उक्त बाइक सवार युवक गोलियां चलाते हुए दिखाई दे रहे है। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित शिवसेना नेता के बयानों में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दूसरी ओर इस मामले को लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं में रोष पाया जा रहा है।

Related posts

कांग्रेस पार्टी तलवाड़ा नगर काउंसिल से चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन मुझे दें : बोध राज

पठानकोट की 28 साल की बेटी ने किया पंजाब का नाम रोशन

अपनी मांगों को लेकर कंडी गांव ढोलवाहा के लोग बैठे मरणवृत पर