एसपी अशोक मिश्रा के नेतृत्व में निकाली गई बिहार शरीफ फ्लैग मार्च

नालंदा(राकेश): देश के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से हो रहे हिंसक वारदातों को देखते हुए मंगलवार को एसपी अशोक मिश्रा के नेतृत्व शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया । इस मौके पर एसपी ने कहा कि शहर में अमन चैन बरकार रहे और बदमाशों में खौफ का माहौल हो इसी के उद्देश्य से समय समय पुलिसिया ताकत को दिखाने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है । उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया व अन्य तरह से किसी तरह का अफवाह , नारेबाजी नहीं करने की अपील की है । बिहारशरीफ में पूर्व से ही गंगा जमुनी तहजीब चली आ रही है । इस परंपरा को हमलोग मिलजुल कर कायम रखेगें । यदि कोई इस गंगा जमुनी तहजीब को बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो उसे किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा । इस मौके पर यातायात डीएसपी अरुण कुमार सिंह,डीसीएलआर प्रभात कुमार, सीओ धर्मेंद्र पंडित, नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, दीपनगर थानाध्यक्ष मो मुश्ताक अहमद, लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, सोहसराय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार के अलावे भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे ।

Advertisements

Related posts

एसएसबी ने बस से 4200 नशीली टैबलेट के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी