कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर पटना एम्स पहुंचे बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): पटना सहित पूरे बिहार में कोरोना के तीसरी लहर में तेजी को देख पटना एम्स में शनिवार को बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय डब्ल्यूएचओ की टीम एवं बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम के साथ पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री श्री पांडे ने पटना एवं प्रबंधन से मिलकर बैठक की। कोरोना के बढ़ते मामले को किस तरीके से निपटा जाए , इस पर विस्तार से चर्चा हुई । कोरोना मरीजों को इलाज में हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने पर मंथन किया गया।स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स में कोरोना मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया और कई दिशा-निर्देश।

Advertisements

एम्स नोडल कोरोना ऑफ़िसर डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे एम्स में करीब 2 घंटा तक रहे और कोरोना मामले को लेकर समीक्षा बैठक की । उनके साथ में बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति और डब्ल्यूएचओ बिहार हेड सहित स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौजूद थी।

Related posts

हिन्दी साहित्य सम्मेलन पटना के महाधिवेशन में वैशाली के चार साहित्यकार होंगे सम्मानित

पटना में रामकृष्ण नगर में दशहरा के दसवीं के रोज से लापता युवक का मिला शव, सड़क जामकर प्रदर्शन

तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन