प्रयागराज(न्यूज़ क्राइम 24): उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से इस वक्त की बड़ी ख़बर सामने आरही हैं। गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना उस वक्त हुई, जब दोनों आरोपी भाईयों को मेडिकल चेकअप के लिए पुलिस यहां लेकर आई थी.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अभिरक्षा के बीच अज्ञात हमलावरों ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिसमें 2 लोग की अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिसमें दोनों को कई गोलियां लगी हैं। इसके बाद पुलिस वाले दोनों भाइयों को केल्विन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। डीसीपी के अनुसार, मामले में फिलहाल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके आगे कुछ भी बताने से उन्होंने फिलहाल इनकार कर दिया।